Tamilnadu Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार बस, 15 यात्री हुए घायल, वीडियो देख चौक जाएंगे आप

नई दिल्ली : Tamilnadu Bus Accident: देशभर हर रोज कई बड़े सड़क हादसों की ख़बरें सामने आते रहती है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। लोगों को सड़क हादसों से बचाने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।
घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
Tamilnadu Bus Accident: मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के पास एक ओमनीबस के पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए। ओमनीबस जा रही थी तभी उलुंदुरपेट के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा किया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।
#WATCH | Tamil Nadu: 15 passengers were injured when an omnibus overturned near Ulundurpet in Kallakurichi district.
The overturned Omnibus was rescued with the help of a crane and the Edaikkal Police are investigating the matter. pic.twitter.com/W00OEs3heT
— ANI (@ANI) April 27, 2024