देश दुनिया

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब आएंगे भारत

पटना. सिंगापुर में किडनी  ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वैसे उन्हें अब भी अस्पताल के पास ही एक घर में रखा गया है. जानकारी यह भी है कि सारा परिवार नए साल का जश्न साथ मनाएगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अस्पताल से बाहर आ  गए हैं. पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनकी किडनी  पट्रांसप्लांट ऑपेरशन हुआ था.सूत्रों के मुताबिक उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है. डाक्टरों की निगरानी में वे थोड़ी बहुत चहलकदमी भी करने  लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बातचीत भी की. राजनीति का हाल-चाल पूछा. अपने बारे में कहा कि पहले की तुलना में अच्छा महसूस कर रहे हैं. आपरेशन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है. राबड़ी देवी सिंगापुर में ही उनकी देखभाल कर रही हैं.बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज की सुविधा के लिए राजद अध्यक्ष को इस समय माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के निकट के ही एक आवास में एडजस्ट किया गया है. अस्पताल के डाक्टर उन पर नजर रखे हुए हैं. लालू प्रसाद को किडनी देने वाली बेटी डा. रोहिणी को आचार्य आपरेशन के पांच दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. रोहिणी अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रोहिणी थोड़ी सावधानी के साथ सामान्य दिनचर्या में करीब करीब लौट आई हैं. किडनी ट्रांसप्लांट होने के पहले लालू प्रसाद अपनी बेटी के आवास पर ही रह रहे थे. सूत्रों की मानें तो राजद अध्यक्ष के पूरी तरह स्वस्थ्य होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लगेगा. उसके बाद भी महीने भर तक वे सिंगापुर में ही रहना चाहेंगे.फरवरी 2023 के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में  लालू यादव के भारत आने की संभावना है.
सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव नए साल का जश्न सिंगापुर में ही अपने परिवार के लोगों के बीच मनाएंगे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को पत्नी राजश्री यादव और भाई तेज प्रताप के साथ इसी सप्ताह सिंगापुर जाना है. बहराल परिवार के मुखिया का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हो जाने के बाद सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली है.

Related Articles

Back to top button