छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस बिलासपुर का जागरूकता अभियान “होली नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल” राजकिशोर नगर में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक हुए लाभान्वित हैं।

*यातायात पुलिस बिलासपुर का जागरूकता अभियान “होली नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल” राजकिशोर नगर में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक हुए लाभान्वित हैं।*

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
*यातायत पुलिस बिलासपुर इन दिनों लगातार यातायात जागरूकता अभियान स्कूलों में कॉलेजों में चला रही है।*
*जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के दिशानिर्देश में विभिन्न स्कूलों के क्रम में आज राजकिशोर नगर के होली नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे, आरक्षक रोशन एवं आरक्षक भुनेश्वर ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी सुरक्षित यातायात के नियम बताएं।*

*इस क्रम में सड़क में चलने के नियम, यातायात सिग्नल, संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण निवारण के साथ-साथ गुड सेमिरिटन की विस्तृत जानकारी दी गई।*
*इस संबंध में सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने स्कूली बच्चों से प्रश्न भी किए जिनका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया और सही उत्तर देने वाले को यातायात की ओर से “पुरस्कृत” भी किया गया।*

*अपने आप में यातायात जागरूकता अभियान इसलिए भी अनोखा है कि आज स्कूली छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे उप निरीक्षक पांडेय ने बताया कि- अभिभावक अभी बच्चों की जिद के आगे कभी प्यार तो कभी कठोरता से पेश आये, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे।*

*कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक एवं संस्था की प्रचार्या श्रीमती वीणा बेस उपस्थिति थी।*

Related Articles

Back to top button