छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ब्यास ने उपायुक्त बंजारे को घोषित किया प्रथम अपीलीय अधिकारी

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदकों को जानकारी प्रदान करने के लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निगम मुख्य कार्यालय सहित समस्त जोन कार्यालय में सूचना अधिकारी एवं सहायक सूचना अधिकारी की नियुक्ति की है, इसके साथ ही प्रथम अपीलीय अधिकारी भी उन्होंने नियुक्त कर दिया है।

 

जारी आदेश के तहत नरेंद्र कुमार बंजारे उपायुक्त प्रथम अपीलीय अधिकारी होंगे, निगम मुख्य कार्यालय में शरद चावड़ा सहायक अभियंता सूचना अधिकारी, अरुण सिंह राजस्व निरीक्षक सहायक सूचना अधिकारी, नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 कार्यालय के लिए जोन आयुक्त राजेंद्र नायक सूचना अधिकारी तथा आलोक पसीने सहायक अभियंता सहायक सूचना अधिकारी, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय के लिए जोन आयुक्त येशा लहरे सूचना अधिकारी तथा अरविंद शर्मा सहायक अभियंता सहायक सूचना अधिकारी, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के लिए जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा सूचना अधिकारी तथा

अनिल सिंह सहायक अभियंता सहायक सूचना अधिकारी, जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय के लिए जोन आयुक्त पूजा पिल्ले सूचना अधिकारी तथा अखिलेश चंद्राकर सहायक अभियंता सहायक सूचना अधिकारी, जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 भिलाई कार्यालय के लिए जोन आयुक्त खिरोद्र भोई सूचना अधिकारी तथा सहायक अभियंता वसीम खान सहायक सूचना अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button