पुतला दहन में झुलसे कार्यकर्त्ता व अधिकारी, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया उपचार
*भुपेश बघेल का किया गया पुतला दहन, बजरंगीयो को बोला था गुंडा
*पुतला दहन में झुलसे कार्यकर्त्ता व अधिकारी, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया उपचार*
*पंडरिया _ कबीरधाम जिले के पंडरिया नगर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के विवादित बयान जिसमे बजरगी गुंडे बोला गया था इसके विरोध में आज जिला सह संयोजक बजरंगदल सुमीत तिवारी के नेतृत्व में भुपेश बघेल का पुतला दहन किया गया व भुपेश के इस बयान पर स्तीफा भी मांगा गया, बजरगदल के कार्यकर्ता व हिंदू समाज भगवा को अपना आभूषण मानते हैं और उनके खिलाफ ऐसा अशोभनीय शब्द कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा,बजरंगी जान जोखिम में डालकर गौ सेवा व अवैध तस्करी रोकते है ऐसे में मुख्यमत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना है, पुतला दहन झूमा झपटी में बजरंगदल कार्यकर्ता के साथ साथ थानेदार व पुलिस विभाग के लोगो को चोट लगी है सुमीत तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में किया गया है जो अप्रिय घटना पुलिस विभाग व कार्यकर्ता की हुई दोनो को चोट लगे है इसके लिए हमे खेद है, प्रशासन इतने दबाव में कार्य कर रही है की अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करना पड़ रहा है सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है व मुख्यमंत्री से स्तीफा की मांग करते है इस कार्यक्रम में जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख अपेंद्र चौबे, प्रखंड संयोजक अजय यादव, अनुज धुलिया,आशु धुलिया, लुकेश देवांगन, पुष्पेंद्र पाठक, धन्जय साहू, जगत पाठक,राजू साहू सहित बड़ी संख्या के बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे*