छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

22 को बैठक में एचएससीएल आवास किराया वृद्धि पर होगी चर्चा-एचएस मिश्रा

भिलाई। एचएससीएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 22 दिसंबर को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे जुबली पार्क सेक्टर 6 में रखी गई है। इस बैठक में एचएससीएल प्रंबधन के आवास किराया वृद्धि को समिति द्वारा उच्च न्यायालय में दी गई चुनौती के संदर्भ में चर्चा कर भावी रणनीति तय की जाएगी। एचएससीएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति के संयोजक वरिष्ठ श्रमिक नेता एच. एस. मिश्रा ने बैठक के संबंध में बताया है कि वर्ष 2019 में प्रबंधन ने बिना समिति के पदाधिकारियों को विश्वास में लिए आबंटित आवासों का किराये में लगभग दुगनी वृद्धि कर दिया।

जानकारी होने पर समिति ने प्रंबधन के अप्रत्याशित आवास किराया वृद्धि का विरोध किया लेकिन एचएससीएल के स्थानीय अधिकारी कोलकाता मुख्यालय के निर्णय का हवाला देकर टालमटोल करते रहे। आखिरकार इस मामले को लेकर समिति को उच्च न्यायालय बिलासपुर जाने के लिए विवश होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि मामला अभी भी उच्च न्यायालय में लंबित है। 22 दिसंबर को होने वाली बैठक में न्यायालयीन कार्यवाही की अब तक के प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही सभी सदस्यों से चर्चा कर आगे की  रणनीति तय किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बैठक को गंभीर और महत्वपूर्ण बताते हुए समिति के सभी सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button