छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किसान, नौजवान और सियान सभी के लिए सरकार ने किया काम:महापौर कोसरे भूपेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सोमनी में मनाया गया गौरव दिवस महापौर ने हितग्राहियों को किया पट्टा वितरण

भिलाईतीन। भिलाई-चरोदा नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर गौरव दिवस मनाया गया। निगम क्षेत्र के सोमनी वार्ड में इसके लिए एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर निर्मल कोसरे के हाथों से आवासीय पट्टा सहित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की सामग्री एवं राशि का वितरण किया गया।

 

छत्तीसगढ़ शासन बेमिसाल-चार साल के उपलक्ष्य में निगम भिलाई चरोदा द्वारा वार्ड क्रमांक 38 सोमनी में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन 17 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे महापौर निर्मल कोसरे ने अपने उदबोधन में क्षेत्रवासियों को शासन द्वारा चलाये जा रही कन्याणकारी योजनाओं के विषय में बताते हुये कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

स्वर्णिम 04 वर्ष पूर्ण कर चुकी हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के लिए अनेक कार्य किये हैं। किसान, नौजवान और सियान सभी के लिए इस सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। किसानों की कर्ज माफी 2500 रू की दर से धान की खरीदी, गोबर और गोमुत्र खरीदने जैसे निर्णय ने प्रदेश के सभी वर्गों को प्रसन्नता से अभिभूत करने का कार्य किया है।

 

आज प्रदेश का किसान सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वाभिमान के साथ जीवन निर्वाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में लिये गये अहम फैसलों के कारण आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर घटकर 0.6 प्रतिशत रह गई है। जो इस बात का संकेत करती है कि हमारी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रदेश में खुशहाली का माहौल है।

 

कार्यक्रम में वार्ड क्र 40 गनियारी निवासी कु मुक्ता ठाकुर एवं वार्ड के 05 उमदा निवासी विजय खुटेल को मोटोराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया। मिनीमाता महतारी जतन योजनांतर्गत उरला निवासी साधना पटेल एवं संध्या साहू को 20.20 हजार रूपए की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल योजना के तहत मृत श्रमिक के परिवार लक्ष्मीकांत सरोज निवासी जी केबिन को एक लाख रूपए का चेक वितरण किया गया। वहीं राजीव गांधी आवासीय पट्टा वितरण 90 हितग्राहियों को किया गया।

 

वार्ड क्र.04 जरवाय के निवासी सुरेंद्र टिकरिहा का सम्मान भी इसी क्रम में शामिल रहा। इनके द्वारा भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ शासन की अपील पर पैरा दान किया गया था। महापौर श्री कोसरे ने बटन दबाकर मोर जमीन मोर मकान योजना के 400 हितग्राहियों को 2 करोड़ 45 लाख रु की राशि का भुगतान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर महापौर परिषद् के सदस्य मोहन साहू,  दिप्ती वर्मा,  देवकुमारी भलावी, एस वेंकट रमना, एम जॉनी, ईश्वर साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये उपस्थितजनों को सम्बोधित किया।

निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के द्वारा अपने सम्बोधन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार विषय पर प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत कराया।

 

कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों के द्वारा महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम परिवार को धन्यवाद देते हुये अपनी प्रसन्नता जाहिर किया गया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर के द्वारा कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुये सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया गया।

 

Related Articles

Back to top button