कवर्धा

शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला बोड़ला , मे गुरू घासीदास बाबा की जंयती व मद्यपान निषेध दिवस मनाया,, विद्यासागर

शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला बोड़ला , मे गुरू घासीदास बाबा की जंयती व मद्यपान निषेध दिवस मनाया

गया सर्व प्रथम गुरु घासीदास बाबा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य विद्यासागर यदु के द्वारा बाबा के मनखे- मनखे के एक समान के संदेश को बताते हुये मद्यपान नशा न करने की शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर व्याख्याता सी आर कुर्रे के द्वारा बाबा के सत् वचन जिनमें सतनाम पर विश्वास रखना, जीव हत्या नहीं करना , मांसाहार न करना, चोरी व जुआ से दूर रहना आदि का वर्णन किया गया। व्याख्याता शीला मसिया के द्वारा बाबा के संदेश जिनमें , पर स्त्री को माता व बहन समान मानने के संदेश को बच्चों को बताया गया, व्याख्याता मेघनाथ चंद्रवंशी के द्वारा किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने की बात कहते हुए नशा से होने वाले हानियों को समझाया गया, व्याख्याता मोनिका वर्मा द्वारा उत्तम आचरण के साथ माता-पिता की आज्ञा पालन का संदेश दिया , शिक्षक मुकेश लाँझी के द्वारा जात – पात के भेदभाव को दूर करते हुए सब के साथ एक समान आचरण करने की बात कही गई, समस्त शिक्षकों के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button