Uncategorized

भूपेश बघेल के 4 साल बेमिशाल पूरे प्रदेश सहित रतनपुर में भी मनाया गौरव दिवस

रतनपुर : सेवा संकल्प एवं विकास का सफलतम संघर्ष भूपेश सरकार एवं प्रदेश की जनता के सहयोग के पूर्ण हुए, 4 साल बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के सेवा जतन सरोकार धन्यवाद भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे गौरव शाली 4 वर्ष पूर्ण हुए, जिसमें अनेक जन कल्याणकारी योजना बनी एवं उनका क्रियांवयन पूरे प्रदेश मे हुआ जिससे पुरा प्रदेश खुशहाल है । प्रदेश के लोगो की खुशहाली को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा ब्लॉक मुख्यालय मे गौरव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रतनपुर के आसपास मे कार्यरत सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया, पालिका मे कार्यरत 43 सफाई कर्मीयो का सम्मान हुआ जिसमें बसंत कुमार, संतोष सोनेश्वर,रामकुमार कलशा,चिंटू कलशा, उदल मोंगरे,संतोष मोंगरे, राकेश मोंगरे,सावित्री बई, मंजू कौशल, दिलीप कश्यप, द्रौपति कलशा,शीतल बाई, सुनीता सोनखरे,सुनीता, कांतिबाई,बलराम,अर्जुन,चंद्रकात, उपेंद्र सहित अन्य लोगो का स्वागत कर उन्हे प्रशस्ती पत्र सहित साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृृत्व में पूरे प्रदेश में जनहितकारी योजनाओं जैसे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूल, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सी स्मार्ट सिटी का शुभारम्भ, बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना, भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना, श्री धन्वंतरीन मेडिकल योजना, तुंहर सरकार, तुंहर द्वार जैसे योजनाओं ने पूरे प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा किया उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, प्रदेश सचिव दामोदर सिंह,महामंत्री कमल सोनी, जमुना माथुर,प्रवक्ता राजा रावत,महासचिव युवा कांग्रेस रवि रावत,पवन यादव,मंगलराम निर्मलकर,दुखिराम सोनी,भानसिंह जगत,लक्ष्मीन् बाई सारथी, शिवकुमारी, शैल कुमरे,शुशीला मानिकपुरी, शैल जायसवाल,सुकवारा सारथी,गणेशिया सारथी,यमुना बैसवाड़े,रीना मांडवा, उपेंद्र नाथ गोपाल,नरोत्तम रजक,सुमन कश्यप, सूरज पटेल,इशाहक बेग, शशि प्रकाश,जमीर खान,शकीर मोहम्मद,कमल वर्मा,सरवरी सारथी,पूनम कुमरे सहित कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button