छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का तृतीय दिवस

*राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का तृतीय दिवस*
कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा.

भूपेंद्र साहू.

 

ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित स्वास्थ्य बुनियादी प्रशिक्षण संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिवस में सभी स्वयंसेवक प्रातः 4:30 में जागरण किए 5:00 सभी स्वयंसेवकों ने योगा किया उसके पश्चात 6:00 बजे सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीण भ्रमण किया कमल ताल से होते हुए सशक्तनारी महा संघ द्वारा निर्मित किया गया 80 एकड़ जमीन पर वन का भ्रमण करते हुए भ्रमण के पश्चात स्वयंसेवकों ने सुबह से नाश्ता किया तत्पश्चात 8:30 से लेकर 10:30 तक स्वयंसेवकों ने ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किया स्वच्छता में ग्राम लोखंडी के आंगनबाड़ी का साफ सफाई किया गया तालाब के पास के मंदिर का साफ सफाई किया गया रोड के किनारों को साफ किया गया
शासकीय प्राथमिक शाला लोखंडी का सफाई किया गया उसके बाद स्वयंसेवकों ने स्नान भोजन किया स्नान भोजन करने के पश्चात 2:00 बजे दैनिक बौद्धिक चर्चा प्रारंभ हुआ॥

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलीप शर्मा, श्रीमती रचना नायडू (शासकीय हाई स्कूल ग्राम लोखंडी) सुरेंद्र दुबे +संकुल समन्वयक ग्राम लोखंडे), श्रीमती शिखा श्रीवास (कार्यक्रम सहायक), संजू पटेल सक्रिय युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच का संचालन करते हुए स्वयंसेवक राहुल और शारदा श्याम ने सभी मंचासीन मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार (केंद्रीय संचार ब्यूरो), रामकुमार गढ़वाल (उप सरपंच ग्राम लोखंडी), श्री राम कुमार केवट, भारतीपटेल (सशक्त नारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष), नीलम पटेल(कोषाध्यक्ष), जीतू पटेल, पूर्णिमा वस्त्रकर, रोशनी पटेल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री दीप शर्मा कार्यक्रम सहायक शिखा श्रीवास का स्वयंसेवक मोहन पुरषोत्तम, गैंदलाल, पल्लवी, मोहन, किरण, आस्था, गोमती, संजना, शालिनी आकांक्षा से बेच लगाकर स्वागत किया
स्वयंसेवक गोमती द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया सृजन भोई सरोज मरकाम द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया स्वयंसेवक आस्था शास्त्री विनय साहू ने अपने विचार प्रस्तुत किए सशक्त नारी महासंघ में एक भारत श्रेष्ठ भारत के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किया संजू पटेल द्वारा बहुत ही सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया डॉक्टर प्रेम कुमार केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अपना विचार प्रस्तुत किया गया श्रीमती दिव्या शेष द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया॥
कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलीप शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया बौद्धिक चर्चा समापन के बाद सभी स्वयंसेवक शाम का नाश्ता किए शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सशक्त नारी महा संघ ग्राम लोखंडी के महिलाओं ने अपना कीर्तन प्रस्तुत किया स्वयंसेवक गोमती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नित्य प्रस्तुत किया, रुपेश एवं साथी ने पंथी नृत्य प्रस्तुल किया, सिमरन एवं साथी ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, आस्था एवं साथी ने नाटक प्रस्तुत किया, सांस्कृतिक नृत्य समापन होने के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने रात्रि का भोजन किया गया भोजन करने के पश्चात रात की बैठक में अगले दिन की कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया उसके पश्चात सभी स्वयंसेवक शयन किए इस प्रकार तृतीय दिवस पूरा हुआ।

Related Articles

Back to top button