शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्वर्गीय संजय गांधी जी की जयंती मनाई गई

शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश के मुखर प्रभावी एव दूरदर्शिता नेता स्वर्गीय संजय गांधी जी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई
।
मुंगेली :- विधानसभा में शहर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संजय गांधी जी की जिला कांग्रेस भवन कार्यालय में जयंती मनाई गई इस अवसर पर कांग्रेस भवन में चलचित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको स्मरण किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय जी , रूपलाल कोसरे , सेवा दल जिलाअध्यक्ष दिलीप बंजारे सोम वर्मा एल्डरमैन, संजय यादव जिला महामंत्री देवेंद्र वैष्णव कृषि उपज मंडी सदस्य संजय सिंह पार्षद दीपक गुप्ता संयुक्त जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह पार्षद , ब्रजेश सिंह नवसाद खान , इंद्रजीत सिंह कुर्रे , जलेश यादव , आयुष सिंह श्रीनेत , भूपेन्द्र साहू जी ,रशीद खान , जय सोनी , राम तालरेजा , भुवान एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।