छत्तीसगढ़

सबसे बड़ा जुवा का फड़ माना जाता है

 

बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना छेत्र के sandi परिछेत्र के गांव सुंदरी स , ससहा, व देवसुन्दरा के बीच खेत खार में चलने वाला जुवा बलौदा बाजार का सबसे बड़ा जुवा का फड़ माना जाता है जो कि प्रति वर्ष नवम्बर से चालू होता है और फरवरी तक चलने वाला जुवा होता है जो कि करोड़ो रूपये का होता हैं और शासन प्रसासन को भी मालूम है कि इस जुवे का संचालन कौन करवाता है उसके बावजूद भी आज तक उस जुवे का बहुत बड़े फाड़ चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नही किये जाना शासन प्रसासन की कार्य साली को उजागर करता है। उस जुवा फड़ के कारण कई लोग बड़ा ब्याज के कारण आत्म हत्या कर लेता है ,कई लोगो का घर का आशियाना बिक जाता है ,कई लोगो का बच्चा पढ़ाई से वंचित हो जाता है उसके बावजूद भी ये सब जानकर शासन प्रसासन द्वारा कारवाही नही करवाना नि संदेह उसके कार्य प्राणी को दरसाता है कि मोटा रकम लेकर जुवे का फड़ चलाने के लिए नि संदेह इज्जात दिए हो तभी तो इतने बड़े जुवे का फड़ चलाने वाले डंके की चोट में बोलता है पुलिस वाला मेरा और मेरे आदमी का कुछ नही करेगा क्योंकि पुलिस विभाग से मेरा सब फिक्स हो गया है। अब आगे देखने वाली बात होगी कि यह सब जानकर भी पुलिस विभाग आगे क्या कार्यवाही करती है पहले की तरह कुम्भ करण वाली निद्रा में रहती है ।

 

यह खबर की पुष्टि sabkasandesh.com नही करता।

Related Articles

Back to top button