छात्र नेता चन्दन गुप्ता ने स्कूली एवं कॉलेज छात्र छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति के संबंध में शिक्षा मंत्री के निज सहायक से की चर्चा निज सहायक ने जल्द राशि हस्तांतरित करने की कही बात
छात्र नेता चन्दन गुप्ता ने स्कूली एवं कॉलेज छात्र छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति के संबंध में शिक्षा मंत्री के निज सहायक से की चर्चा निज सहायक ने जल्द राशि हस्तांतरित करने की कही बात
सरगुजा//- छात्र नेता चंदन गुप्ता ने आज छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सहायक के के राठौर से विगत कई वर्षों से लंबित स्कूली एवं कॉलेज छात्र छात्राओं की रूकी छात्रवृत्ति के संबंध में चर्चा किया चन्दन गुप्ता ने बताया कि एनएसयूआई के सदस्यता ग्रहण कराने स्कूलों कॉलेजों में गए थे विद्यार्थियों ने शिकायत किया कि छात्रवृत्ति कई वर्षों से नहीं मिली है जिस पर चन्दन गुप्ता ने आज फोन पर शिक्षा मंत्री के निज सहायक से चर्चा किया चर्चा में शिक्षा मंत्री के निज सहायक ने कहा जल्द ही समस्या का अवलोकन कर विद्यार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।