गौतमबुद्ध नगर में Corona संक्रमण से पहली मौत, 66 साल के शख्स ने तोड़ा दम-gautam buddh nagar reports second death due to COVID-19 after 66 year old dies | lucknow – News in Hindi


इससे पहले गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण के चलते नोएडा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. (सांकेतिक फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई.
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में सेक्टर 66 के मामूरा गांव में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति गलगोटिया यूनिवर्सिटी में क्वारंटाइन में रह रहा था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया.
डॉ गुप्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले कोविड-19 से संक्रमित यह दूसरे व्यक्ति की मौत है. उन्होंने बताया कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इससे चार दिन पहले सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में उपचार के दौरान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी.
गौतमबुद्ध नगर में 214 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 118 लोग हुए स्वस्थउल्गौलेखनीय है कि तमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है. वहीं, 114 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसी के साथ जिले में 95 एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोनाः सरकार और हॉस्पिटल के मौत के आंकड़ों में भारी अंतर, रिपोर्ट
तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के ससुर का Corona Sample नोएडा लैब से खोया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 2:55 PM IST