मुख्यमंत्री एवं मंत्रीमण्डल के सदस्य धन्यवाद के पात्र है : बदरूदीन कुरैशी
छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने बिलासपुर उच्च न्यायलय द्वारा 19 सितंबर को अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करने की बात कहीं थी, कांग्रेस की सरकार ने आरक्षण को बहाल करने का फैसला लिया और 2 दिसंबर को कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में आरक्षण को बनाये रखने प्रस्ताव पारित किया । नये प्रस्ताव से भारतीय जनता पार्टी आग बगूला हो गई है जबकि इस निर्णय से प्रदेश के आदिवासी अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग के सम्पूर्ण छत्तीसगढ वालों को इसका लाभ मिलेगा ।
कुरैशी ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जितनी घोषणाएं कि थी वह 4 साल के कार्यकाल में 80 प्रतिशत चुनावी घोषणाओ को पूरा किया है बाकि जो रहा है वह सब एक साल के कार्यकाल में निश्चित पूरा होगा उपरोक्त कार्यो को देखकर भारतीय जनता पार्टी के लोगा विचलित हो गये है और विचलित होकर आय दिन उल्टा सीधा बयानबाजी कर रहे है भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के दौरान जो विधानसभा में आरक्षण का प्रस्ताव पास किया उसकी कल्पना नहीं थी, एसटी को 32 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और एसी को 13 प्रतिशत, अन्यपिछडा वर्ग 4 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, इस प्रकार छत्तीसगढ में 76 प्रतिशत आरक्षण का लाभ विभिन्न वर्गो को मिलेगा इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रीमण्डल के सदस्य और विधायक धन्यवाद के पात्र है।