अनियमितता के आरोप में अड़सेना सरपंच बर्खास्त
सबका संदेश रायपुर तिल्दा
तिल्दा नेवरा तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अडसेना के सरपंच को शिकायत के बाद एसडीएम ने पद से बर्खास्त कर दिया है।
ग्राम पंचायत अडसेना के सरपंच डॉ तेजराम पाल के खिलाफ अनियमितताएं की काफी शिकायतें की गई थी । सर्वप्रथम जनपद पंचायत तिल्दा कार्यालय में शिकायत कि गई थी, जहां सरपंच को बरती गई अनियमितताओं के बारे में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। सरपंच पर भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताएं बरते जाने की शिकायते की गई थी। प्रकरण तिल्दा के अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम कार्यालय भेजा गया। जहां जांच के बाद अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन ने ग्राम पंचायत अडसेना के सरपंच डॉ तेजराम पाल के विरूद्ध- दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगड़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 में निहित प्रावधानों के तहत सरपंच को पद से बर्खास्त करने का आदेश पारित किया है।