भूपेश बघेल किसान का बेटे है इसलिए किसानों का दुख दर्द अच्छी तरह से समझते है _ बैजनाथ चंद्राकर
रतनपुर _ भूपेश बघेल किसान के बेटे है इसलिए किसानों के दुख दर्द को अच्छी तरह से समझते है । उन्होंने मुख्यमंत्री के पद की सपथ लेने के बाद जो सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी का किया था । राज्य के लाखो किसान एक झटके से कर्ज से मुक्ति हो गए थे । वहीं धान का समर्थन मूल्य पूरे देश में सबसे अधिक 2640 रुपिया प्रति क्विंटल की देकर राज्य के किसानों को समृद्ध करने का काम किया है । उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने ग्राम पोड़ी में नवीन धान उपार्जन केंद्र के शुभारभ के अवसर पर व्यक्त किए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा की पोड़ी में धान के नवीन उपार्जन केंद्र के स्वीकृत हो जाने के क्षेत्र के 20 गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा । उन्हे अब अपने धान की दूर चपोरा ले जाकर बेचना नही पड़ेगा ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है जिन्होंने किसानों के हित में लगातार काम कर रहे है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है । जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई तो शहरों के बाजार भी गुलजार हुए । आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
अंत में अंचल के कृषकों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ( ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने किया ।
इस अवसर पर ग्राम पोड़ी के सरपंच रमाकांत मरकाम, आशीष शर्मा , नीरज जायसवाल , जशवंत जायसवाल , शीतल जायसवाल, संतोष साहू , रवि परिहार , कृष्णा साहू, जगन्नाथ आरमो , महावीर साहू , अभिषेक मिश्रा , जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति कश्यप , सुभाष अग्रवाल , शैलेंद्र राजपूत , जोगेंद्र राजपूत , शत्रुहान सिंह राजपूत, आनंद जायसवाल , अटल जायसवाल , हेमंत सिंह क्रांति , फूल सिंह भानु , संदीप यादव , राधेश्याम जायसवाल , रूप सिंह श्याम , कन्हैया लाल श्रीवास , रामनारायण श्रीवास , रामखिलावन राज , दरस सिंह श्याम , नेतराम राज , विनोद ध्रुवे, भीखन साहू , पिंटू यादव , सीताराम पोर्ते , शिवशंकर कश्यप , युगल किशोर उईके, कदिर खान, अभिषेक कश्यप , रमेश श्यामले , अनुराग जायसवाल , शिव कुमार मिश्रा सुपरवाइजर
गुरुदयाल यादव परवेक्षक, इंद्रमणि देवांगन फड़ प्रभारी
गौरी ठाकुर आपरेटर कर्मचारीगण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।