कवर्धाछत्तीसगढ़

28 एवं 29 नवंबर तक चलेगा इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता 2021-22, “कबीरधाम – बेमेतरा जिला के प्रतिभागी हुये शामिल

“बाल वैज्ञानिकों ने अपने विचारों को मॉडल में दिया आकार”

“नई सोच से आविष्कारों हेतु बढाया कदम, ताकि वैज्ञानिक बनने का सपना हो साकार”

28 एवं 29 नवंबर तक चलेगा इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता 2021-22, “कबीरधाम – बेमेतरा जिला के प्रतिभागी हुये शामिल’

कवर्धा छत्तीसगढ़

 

दो दिनों तक कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय आदर्श कन्या विद्यालय में चलने वाले “इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता 2021-22” का विधिवत उद्घाटन नगरपालिका परिषद-कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा,पार्षद सुनील साहू , तथा हरिभूमि समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ महेश कुमार मिश्रा व पत्रकारगण द्वारा तथा जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में किया गया, तथा अतिथियों ने नये सोच के साथ मॉडल / प्रायोजना को तैयार कर प्रदर्शन करने के लिए, कबीरधाम एवं बेमेतरा जिले के बाल वैज्ञानिक विद्यार्थीयों को बधाई एवं शुभकामनाये दिये हैं, कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी यू. आर. चंद्राकर, एवं जिला समिति के सदस्य–एम.आई.सी. प्रशासक सतीश कुमार यदु एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार केशरवानी अतिथियों को मॉडल / प्रायोजना का बारी-बारी से अवलोकन कराया,जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल की खूबियां गिनाई, इससे पूर्व जिला ब्यूरो चीफ यशवंत झारिया ने भी प्रत्येक माॅडल के पास जाकर विद्यार्थी से रूबरू होकर उन्हें प्रोत्साहित किया । प्रदर्शित माॅडलों में व्याख्याता संजू मिश्रा के मार्गदर्शन में सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल-कवर्धा की ज्योति साहू के फलों एवं सब्जियों से एथेनॉल का निष्कर्षण, शिक्षिका रंजीता माहेश्वरी व प्राचार्य रमेश चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल छिरहा के उमेश चतुर्वेदी का कम लागत पर सायकल के पैडल के सहारे, प्लास्टिक ड्रम की सहायता से कपडा धोने का वाशिंग मशीन निर्माण, व्याख्याता तुलसराम चंद्राकर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च माध्य. विद्या. कामठी के विकेश कुमार का गेयर लगाते ही साइड स्टेन का मुडना, शिक्षक डोमेश सायतोडे के मार्गदर्शन में हायर सेकण्डरी स्कूल कोंगियाकला–साजा, जिला- बेमेतरा की नंदिनी मानिकपुरी के बाढ से बचने के लिए उपाय, यशवंत जंघेल के वाटर ओवर फलो अलार्म बनाने की विधि, कुमकुम साहू के बिना बिजली चुम्बक की सहायता से कुआं से पानी निकालना, शिक्षक गजानंद राजपूत के मार्गदर्शन में होलीक्रास उच्च माध्य.विद्या.-कवर्धा के पुष्पकर चंद्रवंशी के ‘आटोमेटिक फीस फीडर’ मॉडल जिसमें मछलियों को निर्धारित समय और निर्धारित मात्रा में घडी के कांटों के माध्यम से मछली को भोजन देना , मिडिल स्कूल समरूपारा पंडरिया की कक्षा 8 वीं की ऑचल टण्डन का मॉडल, मिडिल स्कूल सारी- लोहारा की टाकेश्वरी साहू के नाली सफाई करने की मशीन, शासकीय हाईस्कूल- बैरख के नंदलाल का “ड्रीप एरिगेशन मॉडल” शिक्षक प्रमोद जायसवाल के मार्गदर्शन में कु. नम्रता चंद्रौल मिडिल स्कूल महली पंडरिया का मॉडल, हायर सेकण्डरी स्कूल गोढीकला – नवागढ, बेमेतरा की मीरा राजपूत के सिलाई मशीन में इंटरलॉक मशीन का निर्माण ने आकर्षित कर सराही गयी । जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कवर्धा से 169 व बेमेतरा से 101 कुल 270 प्रतिभागी के मॉडल – प्रायोजना इस प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए हैं, जिसमें से दस प्रतिशत श्रेष्ठ मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु होगा ,जिसे एन.आई. एफ. मेंबर प्रज्ञा रितुपर्णा व जिले की 10 विषय विशेषज्ञों का “निर्णायक मण्डल” बारिकी से विद्यार्थियों के नयी कल्पनाओं का सूक्ष्मता से मूल्यांकन कर रहे हैं।जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता ,प्रदर्शनी में शिरकत कर रहे विद्यार्थियों को प्रेरित किए
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इंस्पायर अवार्ड्स मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन एंड नॉलेज) मे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के निर्देशानुरूप जारी दो दिवसीय
प्रदर्शनी के प्रथम दिवस कबीरधाम के निजी व शासकीय विद्यालय के कक्षा 11 वीं व 12 वीं के विज्ञान संकाय के विज्ञान व गणित विषय में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रमुखों के मार्गदर्शन मे प्रदर्शनी में लगे मॉडल प्रादर्श का अवलोकन कर विज्ञान के बुनियादी अमूर्त सिद्धांतों का मूर्त रूप से रूबरू हुए तथा व्यहारिक जीवन उनके अनुप्रयोगों से अवगत हुए ।

Related Articles

Back to top button