छत्तीसगढ़

बाज़ार में और घरों में जो लेबर की ज़रूरत होती है , दुर्ग प्रशासन द्वारा बाज़ार के ज़रूरत अनुसार लेबर को ट्रेनिंग देंगे

 
दुर्ग प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल

बाज़ार में और घरों में जो लेबर की ज़रूरत होती है , दुर्ग प्रशासन द्वारा बाज़ार के ज़रूरत अनुसार लेबर को ट्रेनिंग देंगे । जैसे
सेल्समेन , अकाउंटेंट , ड्राइवर और हेल्पर इत्यादि , जहां मल्टीपल स्किल की माँग होगी , जैसे की ड्राइवर और माली काम , ड्राइवर कम हेल्पर , सेल्समेन कम अकाउंटेंट ।
इसका मक़सद है बेरोज़गार लोगो को रोज़गार अपने ज़िले में ही मिल जाए तो पलायन भी रुकेगा ।
छत्तीसगढ़चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स और CAIT की आज सयुक्त बैठक आयुक्त श्री लक्ष्मण तिवारी जी द्वारा लिया गया , जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला , प्रदेश मंत्री अशोक राठी , चेयरमैन पवन बडजात्या , इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा , कैट के दुर्ग इकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , राजेश नाहटा, राजीव अग्रवाल , बहादुर थारानी , हरीश श्री श्री माल , चारली मसीह , ऋषब जैन , संजय मोहनानी विनीत खेतान और मेहंदी भाई समनानी , निर्मल बोथरा उपस्थित थे ।
सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष और समाज के लोग अपने ग्रुप में यह संदेश फॉरवर्ड करे और लेबर रिक्वायरमेण्ट की जानकारी प्राप्त कर चैम्बर और कैट के पदाधिकारी को सूचित करे ताकि दुर्ग प्रशासन के साथ सही कोआर्डिनेशन हो सके ।

मोहम्मद अली हिरानी
कैट दुर्ग इकाई अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button