इंस्पायर अवार्ड मानक डिस्ट्रिक्ट लेवल एग्जिबिशन एण्ड प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन(DLEPC) 2021-22″” का दो दिवसीय आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221127-WA0041.jpg)
“इंस्पायर अवार्ड मानक डिस्ट्रिक्ट लेवल एग्जिबिशन एण्ड प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन(DLEPC) 2021-22″” का दो दिवसीय आयोजन
“कवर्धा शहर के निजी तथा शासकीय स्कूलों के गणित एवं विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले 50-50 विद्यार्थियों को प्रदर्शनी वह प्रादर्श को अवलोकन एवं भ्रमण कराने डीईओ महेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया निर्देशित”
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इंस्पायर अवार्ड्स मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन एंड नॉलेज) मे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय ( आदर्श कन्या विद्यालय) -,बस स्टैण्ड-कवर्धा में दो दिवसीय दिनांक 28 एवम 29 नवम्बर 2022 को इंस्पायर अवार्ड मानक अंतर्गत के इंस्पायर डिस्ट्रिक्ट लेवल साईंस एक्सीबिशन एण्ड प्रोजेक्ट कम्पिटीशन ( DLEPC ) का आयोजना,कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है जिसमें कबीरधाम से 169 व बेमेतरा से 101 कुल 270 चयनित प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा माॅडल-प्रायोजना का प्रदर्शित की जायेगी।
कवर्धा शहर के शासकीय के निजी व शासकीय विद्यालय के कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं के विज्ञान व गणित विषय में रूचि रखने वाले 50-50 छात्र/छात्राओं को प्रदर्शनी में प्रादर्श का अवलोकन कराने व भ्रमण कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा चुका है ।
“डिस्ट्रिक्ट नोडल आफिसर” यू.आर.चंद्राकर के अनुसार, माॅडल/प्रायोजना पांच समूहों में प्रदर्शित होगी,जिन्हें तीन निर्णायकों की टीम उनका मूल्यांकन करेगी, ज्यूरी भी तय किये जा चुके हैं।
जिला समिति के सदस्य एम.आई.एस.प्रशासक सतीश यदु ने जानकारी दी कि भोजन वह बालिका आवास शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा व बालकों का आवास स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा निर्धारित की गई है,दो दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारी पूर्णता की ओर है ।