छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम की चयन स्पर्धा 29 को

भिलाई। बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आयोजित एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में 29 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से बी.एस.पी. टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गई है।
अत: जो भिलाई इस्पात संयंत्र के पुरूष कार्मिक, उनके बच्चे एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे 29 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में अनिवार्य रूप से निम्न चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं प्रवीण उपाध्याय एव मेहबूब जॉन। इस चयन स्पर्धा के प्रभारी अभिजीत भौमिक, सहायक प्रबंधक क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं होंगे।



