Uncategorized

विधानसभा प्रश्नों के प्रेषित किए जाने वाले उत्तर एवं लंबित प्रश्नों की नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का प्रथम सत्र चार से 11 जनवरी तक संपन्न होगा। कलेक्टर डी. सिंह ने विधानसभा से संबंधित प्राप्त प्रश्नों की जानकारी संबंधित अधिकारियों की ओर प्रेषित कराने, प्रश्न का उत्तर तैयार कराने एवं समय पर शासन को भेजने के लिए अपर कलेक्टर राजेश नशीने को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से अनिवार्य रूप से अधीक्षक, विधानसभा पंजी का अवलोकन नोडल अधिकारी को कराएंगे एवं शाम छह बजे विधानसभा प्रश्नों के प्रेषित किए जाने वाले उत्तर एवं लंबित प्रश्नों की नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा प्रश्नों के सभी उत्तर समय सीमा में ही भेजे जाए। नोडल अधिकारी विभागों से प्राप्त होने वाले विधानसभा के उत्तर की नस्तियां अनुमोदन के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन उपरांत वे हस्ताक्षर करेंगे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर लंबित होने की स्थिति में संबंधित कार्यालयों के उत्तरदायी अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करेंगे एवं प्रश्नों के उत्तर तैयार कराने की व्यवस्था भी करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्न, अधीक्षक के पास दर्ज किए जा रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी,उत्तरदायी अधिकारी के पास निर्वतन के लिए तत्काल उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button