छत्तीसगढ़

मंत्री मो. अकबर आज जिले के प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

*मंत्री मो. अकबर आज जिले के प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल*

कवर्धा। मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर भाई 23 नवम्बर को एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहेेंगे। इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा क्षेत्रवासियों से मेलमुलाकात करेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और कृषि उपज मंडी कवर्धा के उपाध्यक्ष चोवा साहू ने बताया कि मंत्री मो. अकबर 23 नवम्बर को कवर्धा प्रवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विकासखण्ड कवर्धा के ग्राम धमकी में नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात मंत्री मो. अकबर विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम मिनमिनिया जंगल तथा ग्राम हरिनछपरा में समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री साहू ने बताया कि मंत्री मो. अकबर इन कार्यक्रमों के उपरांत विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम रक्से पहुंचेंगे जहां वे नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ और सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

Related Articles

Back to top button