छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सीएम की घोषणाओ से उद्योग जगत मे ख़ुशी की लहर

भिलाई। मंदी की मार झेल रहे उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहत भरी घोषणाओ से उद्योग जगत मे ख़ुशी की लहर है ,उद्योग जगत को बढावा देने मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा मे उद्योग को जमीन फी होल्ड करने की घोषणा की मुख्यमंत्री के घोषणा से उद्योग जगत मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है इससे उद्योगो को मंदी से उबरने की उम्मीद जागी है  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दारा उद्योग के संबंध में की गई घोषणा पर आभार व्यक्त करने व भिलाई के उद्योग संघो दारा मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए समय लेने के लिए उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला इस अवसर पर दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष तुलसी साहू भी  विशेष रूप से उपस्थित थी। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल मे भिलाई डांईग इण्डर्टीज एसोशियेशन,छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कार्मस उद्योग चेम्बर भिलाई,बीएसपी इण्डर्टीज एन्सीलरी एसोशियेशन व छत्तीसगढ़ इण्डर्टीज एन्सीलरी एसोशियेशन के पदाधिकारियों ने   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर निवास पर मिलकर उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से की गई घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया । उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए समय मांग जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री से मिलने वालो मे अतुल चंद साहू,करमजीत सिंह बेदी,जे पी गुप्ता,आशुतोष तिवारी,नरसिग कुकरेजा,सुमन कथूरिया,डी पी त्रिपाठी,राजीव अग्रवाल,हेमंत सोनी,महेश जायसवाल,नीतू सुरी,आर के मिश्रा,दीपक अग्रवाल,चरण जीत खुराना,मनीष बुचसिया,रवि दोडके,बिट्टू गुप्ता,अजंन गुप्ता,राजु सिंह,हरीश मुदिलयार,  नितून  अग्रवाल,आनंद्रे सिंह,श्रेयासं  तिवारी,विनोद सोनी, पुरषोत्तम अग्रवाल अनिल मेश्राम, के अलावा अनेक उद्योगपति उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button