कर्मवीर युवा संगठन कातरो के युवा बन रहे समाज के लिए प्रेरणास्रोत
*
कर्मवीर युवा संगठन कातरो के युवा बन रहे समाज के लिए प्रेरणास्रोत
नेहरू युवा केन्द्र के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 युवाओं ने किया रक्तदान
उतई/दुर्ग:- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध कर्मवीर युवा संगठन कातरो ने नेहरू युवा केन्द्र के 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा व एनवाईके मास्टर ट्रेनर जीतेन्द्र सोनी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर समाज में हो रही रक्त की कमी की पूर्ति करने, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने व महिलाओं को रक्तदान के लिए बढ़चढ़ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ ललित साहू, आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर भिलाई के सोनू देवांगन, साहू समाज कातरो अध्यक्ष रमेश साहू, समाज सेवी आलोक साहू, कैलाश, नेतराम, दुलेश्वर प्रसाद साहू , कर्मवीर युवा संगठन के अध्यक्ष शुभम सोनी के द्वारा देवपूजन व दीप प्रज्वलित किया गया। शिविर समापन के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा ने अपना 36 वां, विशिष्ट अतिथि एनवाईके दुर्ग मास्टर ट्रेनर व शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने अपना 13वां, शिविर समन्वयक व एनवाईवी मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी ने 19वां रक्तदान कर युवाओं को नियमित रक्तदान करने प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई। इस दौरान शौर्य युवा संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, ग्राम पंच बसंत देवांगन, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यादवेंद्र साहू, एनवाईके दुर्ग एमटीएस आशीष मलिक, आशीर्वाद ब्लड बैंक के डिलेश्वर चौहान, स्वीटी, सूरज, नोमेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र की 50वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुये कहा की रक्त मानव शरीर में ही निर्मित होता है। वर्तमान में देश रक्त की भीषण कमी से जूझ रहा है जिसे एक दूसरे के सहयोग से ही दूर किया जा सकता हैं।
मास्टर ट्रेनर जीतेन्द्र सोनी ने रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण तब होता हैं जब हम व्यक्तिगत जीवन से बाहर निकलकर मानव हित के लिए कर्म करने की शुरुआत करते हैं।
शिविर में कर्मवीर युवा संगठन कातरो, शौर्य युवा संगठन कोड़िया, नवहित युवा मंडल चिरपोटी, जोहर नेहरू युवा क्लब डूमरडीह, युवा शक्ति सामाजिक संस्था रिसामा के लगभग 40 युवाओं ने रक्तदान किया जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आशीर्वाद ब्लड फाउंडेशन नेहरू नगर भिलाई, केवल, ऋषि, नितेश, रजत, देवेंद्र, मनीष, युवराज, लेमन, ऋतु, लक्ष्मी, झमिता, दामिनी, साक्षी, राम, ऋषि देवांगन, खेमशंकर, शीतल, दुर्गेश का विशेष योगदान रहा।