छत्तीसगढ़

आदर्श ग्राम कोड़िया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 250 से ज्यादा मरीजो ने लिया लाभ

*

आदर्श ग्राम कोड़िया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 250 से ज्यादा मरीजो ने लिया लाभ

कोड़िया/दुर्ग:- भारत विकास परिषद दुर्ग शाखा के तत्वाधान एवं शौर्य युवा संगठन के सहयोग से जिला मुख्यालय समीपस्थ आदर्श ग्राम कोड़िया में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, दन्त, आंख, कान, अस्थि रोग, जनरल मेडिसिन, आयुर्वेद चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजद रही एवं ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श, दवाई व एक्सरे की सुविधा प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से ग्राम व आसपास के 250 से ज्यादा मरीजों ने एक छत के नीचे विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निःशुल्क सेवा का लाभ उठाया।
शिविर की शुरुआत ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, कार्यक्रम समन्वयक व एनवाईवी यादवेंद्र साहू, भारत विकास परिषद दुर्ग के अध्यक्ष डॉ एस के हिशीकर, सुबोध, आशीष कश्यप, संजय काकड़े, सुजीत ताम्रकार सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दीप प्रज्वलन, गायत्री मंत्र व धन्वन्तरि वंदना के माध्यम से की।
चिकित्सा शिविर में एमडी डॉ प्रशांत महाजन, जनरल फिजिशियन डॉ सरद पाटनकर, डॉ सुधीर हिशीकर, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ मनोज दानी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश यादव, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ मानसी गुलाटी, शिशुरोग विशेषज्ञ रितेश वाल्किंन, डॉ बिसेन, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित रूंगटा, डॉ अंशुल रूंगटा, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ सोनिया हिशीकर, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ विक्रम, प्रोजेक्ट आदित्य से बलराम व देवराज देवांगन, वालकिंग डाइग्नोस्टिक सेंटर दुर्ग ने निःशुल्क सेवा प्रदान की।
भारत विकास परिषद दुर्ग अध्यक्ष डॉ सुधीर हिशीकर ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ एक छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा भारत विकास परिषद के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों के लिए लाभदायक रहा उन्हें एक ही जगह सभी परेशानियों का बेहतर परामर्श मिल गया। उन्होंने इस तरह के दोबारा आयोजन हेतु निवेदन भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद के राहुल, ईशु, शौर्य संगठन के पंकज दीपक, गायत्री निषाद, अंजू साहू, आरती निषाद, सिद्धि साहू, ममता साहू, सुरेश साहू, आदित्य, फलेंद्र, यादवेंद्र एवं भारती आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र भुनेश्वर, अभय, मानसी अग्रवाल, मानसी भोई, भुसरा अंजुम, श्रव्या, अंजली, आस्था का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button