छत्तीसगढ़

नारायणपुर चौक अब जाना जाएगा बुमयार नयताम लालसाय चौक के नाम से क्योंकि सामाजिक पारम्परिक ग्राम सभा

नारायणपुर चौक अब जाना जाएगा बुमयार नयताम लालसाय चौक के नाम से क्योंकि सामाजिक पारम्परिक ग्राम सभा अनुच्छेद 13(3) का रूढी या प्रथा से संचालित अनुसूचित क्षेत्र नार्र मसोरा के प्रथम माटी बुमयार नयताम लालसाय डोकरा ने आज दिनांक 20 नवम्बर 2022 को माटी गायंता ने विधिवत सेवा अर्जि के साथ नेशनल हाईवे Nh30 रायपुर व नारायणपुर मोड चौक का नामकरण बुमयार नयताम लालसाय चौक रखा गया। जिसमे गांव के प्रमुख सियान लोग उपस्थित रहे। इससे पहले 17नवम्बर 2022 को 100%स्थानीय भर्ती आरक्षण व प्रदेश स्तर पर 32%आरक्षण के लिए आर्थिक नाके बंदी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर चौरह का नामकरण हजोर बुमकाल की सर्व सहमति से मसोरा गांव वालो ने रखा था। सामुदायिक एकता का धरोहर जो आदिवासीयों के सामाजिक सामुदायिक सांस्कृतिक धरोहर पारंपरिक संरक्षण कर भावी पीढ़ी के लिए अनन्त नार् के पुनेम जीवन-दर्शन को सीखने व जानने के लिए ऐतिहासिक कदम सराहनीय कदम हैं ।

Related Articles

Back to top button