छत्तीसगढ़धर्म

23 सितम्बर सोमवार को शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द का पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ हुआ पदुका पूजन

23 सितम्बर सोमवार को शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द का पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ हुआ पदुका पूजन

सहसपुर लोहारा सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रियासतकालीन वाले सहसपुर लोहारा में
परम् श्रद्धेय 1008 अनन्तश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री का सोमवार शांम को पण्डित देव दत्त शर्मा के यहां सहसपुर लोहारा में हुआ पादुका पूजन ।

 


यहाँ यह बताना लाजिमी है कि रियासतकालीन वाले सहसपुर लोहारा के इतिहास में पहली बार द्वय पिठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी का प्रथम नगर आगमन था । नगर को फ्लैक्स , बेनर , तोरण के द्वारा सुसज्जित किया गया था । राजपुरोहित परिवार के द्वारा शङ्कराचार्य जी का गाजे – बाजे , आतिशबाजियों फूल मालाओं से ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया गया । स्वागत पश्चात पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ पहुंचे शङ्कराचार्य का पादुका पूजन राजपुरोहित पण्डित द्वारिका प्रसाद दुबे ने वैदिक रीती से मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया, पादुका पूजन करने वालों में राजपुरोहित परिवार के पण्डित देव दत्त शर्मा धर्मपत्नी श्रीमती अंजुकिरण शर्मा , राजपुरोहित पण्डित द्वारिका प्रसाद दुबे,राजेन्द्र दुबे,धीरेन्द्र दुबे,कैलाश दुबे,प्रशांत दुबे,अजय शर्मा,शशांक शर्मा,ओंकार दुबे,इन्द्रनारायण दुबे,विवेक दुबे,विनीत दुबे,वासु दुबे,सुमुख दुबे,अतुल दुबे,अमन दुबे,संदीप दुबे,अखिलेश दुबे,आकाश दुबे,राहुल दुबे,प्रवीण दुबे,प्रतीक दुबे सहित परिवार के समस्त सदस्यों ने विधि विधान से शङ्कराचार्य का पादुका पूजन किया , ततपश्चात हजारों की संख्या में दूर दराज से आये हुए शिष्यगण , श्रधालुओं ने स्वरूपानन्द के दिव्यतम दर्शन किये । पादुका पूजन और दर्शन पश्चात शङ्कराचार्य जी कवर्धा के लिए रवाना हुए जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे एवं 24 सितम्बर और 25 सितम्बर को कवर्धा में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम् में विराजमान रहेंगे ।
24 सितम्बर मंगलवार को दिन भर लोगों को दर्शन , दीक्षा देंगे एवं शांम 07 बजे श्री जानकी रमण प्रभु देवालय कचहरी पारा में धर्मसभा होगी । 25 सितम्बर बुधवार को भी लोगों को शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम कवर्धा में दर्शन लाभ देंगे और दोपहर 02 बजे कवर्धा से परमहंसी गंगा आश्रम गोटेगांव झोतेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button