भिलाई को प्लास्टिक मुक्त बनाने अभियान हुआ शुरू, एसपी और कमिश्नर ने किया श्रमदान

भिलाई। प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की दिशा में जिला प्रशासन, दुर्ग पुलिस, नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट ने मिलकर संयुक्त रूप से बुधवार को सफाई अभियान की शुरूआत की। सिविक सेंटर में सुबह-सुबह एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, निगम कमिश्नर रोहित व्यास, बीएसपी के अधिकारी, पुलिस जवान और एनसीसी कैडेट्स प्लास्टिक कचरा बीनते हुए नजर आए। सफाई के अभियान के दौरान बड़े अधिकारियों ने स्वयं इस पहल में शामिल होकर आम लोगों को भी इस महाअभियान से जुडऩे की अपील की।
इस अभियान के दौरान दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि अगर आपके आसपास लोग शराब पीते-खाते दिखे तो तुरंत पुलिस के फेसबुक पेज में उसे टैग करें या फिर वाट्सअप पर फोटो और लोकेशन सेंड करें। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों के भीतर भिलाई को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, विक्रय और उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भिलाई निगम कमिश्न रोहित व्यास ने लोगों से कहा कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें। पहले हम काउंसलिंग करके लोगों को समझाएंगे। इसके बाद भी प्लास्टिक का कचरा करते दिखे तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों से उन्होंने घर से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग अलग संग्रहित कर सफाई मित्रों को देने की अपील की।
इस अभियान में दुर्ग पुलिस के एएसपी शहर संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार, सीएसपी भिलाई निखिल राखेचा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, भिलाई सिटी कोतवाली टीआई सहित पुलिस जवान शामिल हुए। बीएसपी डीजीएम केके यादव, एजीएम सुनील चौरसिया, नगर निगम की टीम ने भी लोगों को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी।
जन जागरुकता के लिए निकाली रैली
दुर्ग पुलिस ने प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 से सिविक सेंटर तक रैली निकाली। रास्ते में जहां भी प्लास्टिक कचरा दिखा उसे पुलिस के अधिकारी उठाते हुए दिखे। इस अभियान में कल्याण पीजी कॉलेजए गल्र्स कॉलेज दुर्ग के एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी शामिल हुए। छात्रों ने उत्साह के साथ सिविक सेंटर में सफाई की।