छत्तीसगढ़

दूपहिया वाहन चालक को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मारा

 

बिलासपुर छत्तीसगढ़

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ समाचार के साथ अजय भास्कर की तस्वींर संलग्न है।
तखतपुर- दूपहिया वाहन चालक को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। ईलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाकापा निवासी अजय भास्कर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपनी दूपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एसी 8433 से 9 नवम्बर को रात्रि 8 बजे घर 10 नवम्बर को वापस जा रहा था और जब वाहन निगारबंद जायसवाल राईस मिल आगे पहुंचा था तभी सामने की ओर से आ रही अज्ञात वाहन का चालक ने अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दिया। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button