वीरा सिंह के स्वास्थ्य मे हो रहा है सुधार

सीएम ने आंध्र के सीएम से बीरा के स्वास्थ्य के बारे में की चर्चा, और लगवाया डॉक्टरों के विशेषज्ञ टीम
हाल जानने दुर्ग-भिलाई से अनेकों लोग पहुंचे विशाखापटनम
भिलाई। छत्तीसगढ अंचल के सबसे बडे ट्रांस्पोर्टर बीरा सिंह को हार्ट अटैक आने के कारण विशाखापटनम के सेवन हिल्स अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वहां के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बीरा सिंह के स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे चर्चा किये। उसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के निर्देश पर 22 डॉक्टरों की विशेष टीम बनाकर उनका उपचार किया जा रहा हैं। इसके अलावा श्री बीरा के उपचार के लिए रविवार शाम को मुंबई से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम भी विशाखापटनम के सेवनहिल्स अस्पताल पहुंची है जिसमें न्यूरोलाजिस्ट भी शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार वे पहले ऑक्सीजन नही ले पा रहे थे लेकिन 15 प्रतिशत स्वयं ऑक्सीजन लेने लगे है और उनके शरीर में थोडी हलचल भी दिखनी शुरू हो गई है। वे अभी भी कोमा है। दुर्ग भिलाई से कई उनके शुभचिंतक विशाखापटन पहुंच गये है, उनमें निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र अरोरा, मंगा सिंह, गोकुल शर्मा, प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्याय सुधीर सिंह, पार्षद दिवाकर भारती, वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू सहित बडी संख्या में दुर्ग भिलाई के लोग शामिल है। वे वहां लगातार उनके कुशलक्षेम की जानकारी ले रहे है।