छत्तीसगढ़
बाल दिवस पर मिठाई एवं प्रसाद वितरण बच्चे हुए खुश
बाल दिवस पर मिठाई एवं प्रसाद वितरण बच्चे हुए खुश।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
जिला बिलासपुर, तहसील कोटा के ग्राम खरगहनी में आज बाल दिवस विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक शासकीय प्राथमिक शाला खरगहनी मे बैठक आहूत की गई।
तत्पश्चात बाल दिवस मनाया गया और बच्चों को मिठाई दिया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे उपस्थित शाला खरगहनी के अध्यक्षता कर रहे विष्णु कैवर्त, सदस्य पवन गिर, नेतराम कैवर्त, शिव सिंह पोर्ते, शिवलाल मरावी, अनिता ध्रुव, मधु साहू, शिक्षक पुस्पेंद्र गुप्ता, ललित राजपूत, खान सर आनंद कौशिक जवाहरलाल नेहरू को याद कर पूजा किया गया एवं बच्चों को मिठाई एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर व सफल बनाया गया।