मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एवं प्रदेश के गृह नगर ताम्रध्वज साहू के जिले में सूदखोरों का आतंक
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एवं प्रदेश के गृह नगर ताम्रध्वज साहू के जिले में सूदखोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है और पुलिस केपास शिकायत करने पर भी पुलिस ऐसे मामले में कार्यवाही नही करती। इसी प्रकार का एक मामला गत माह सामने आया था जिसमें कुछ लोगों ने शिक्षिका महिला से 1-1 लाख रूपये उधारी रूपये तीन लोग लिये थे और जब वह शिक्षिका रूपये मांगने लगी तो भाजपा के एक राष्ट्रीय नेत्री के पीए रह चुके एक व्यक्ति ने उक्त शिक्षिका के घर जमकर गालीगलौच किया और वह अश£ील गालियां देते हुए साफ साफ कह रहा था कि दम है तो मेेरे से अपना उधारी रूपये वसूल ले, उल्टा तेरे को ही फंसा रहा हूं। तेरे को जो करना है करले। पीडि़ता ने पूरा विडियों क्लिप के सबूत के साथ थाने में दिया था उसपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और उसके आरोपियों ने उल्टा उक्त शिक्षा के उपर तीन अलग अलग लोगों से अलग अलग दिन में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर तीन तीन बार जेल दो महिने के लिए भिजवा दिये। जिसके कारण जेल से आने के बाद उक्त शिक्षिका ने पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नही करने एवं स्वयं को जेल जाने से आत्मग्लानी और लोकलाज के कारण आत्महत्या करने की भी कोशिश की। जिले की पुलिस केवल कमजारों पर ही धौंस दिखाकर उनपर कार्यवाही करती है, जबकि यहां कई बडे बडे सूदखोरी के मामले सामने आये जिसमें रखूखदारों का एवं राजनीति से जुडे लोगों का नाम आने के कारण पुलिस उनपर हाथ ही नही डालती और उन्हें लगातार फरारा बताती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के गुृह नगर एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जिले के पुलिस का ये हाल है तो प्रदेश के पुलिस का क्या हाल होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी प्रकार का आज एक और सूदखोरी का घटना आज फिर सामने आया है। इस मामले में शहर के कई लोग बिना लायसेंस के ब्याज पर 30-30 प्रतिशत रूपये ले रहे है और लोगों को धमकाने का और जान से मारने एवं मरवा देने की लगातार धमकी दे रहे है, जिसके कारण पीडि़त के देवा सहायम पूर्व में सीएम, राज्यपाल, आईजी, एसपी, गृहमंत्री को अपनी शिकायत कर चुका है,उसके पश्वात भी आज तक कोई भी कार्यवाही नही होने से वह बेहद क्षुब्ध होकर आज मीडिया के सामने आया है और अपनी ये व्यथा बताते हुए कहा कि यदि पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नही की गई तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। श्री देवा ने अपने अधिवक्ता रविशंकर सिंह के साथ प्रेस क्लब पहुंचकर एक पत्रकारवार्ता लेकर उक्त बाते बताई। उन्होनें बताया कि मैँ एलआईसी का बहुत ही पुराना एजेंट हूं और पॉलिसी धारकों को चार माह का किश्त पटाने के लिए मैं कई लोंगों से अब तक तीन करोड़ रूपये लिया हूं और अब तक 15 करोड रूपये उनको पटा चुका हूं। उन्होंने बताया कि एक को एक लाख का 10 लाख, एक को 10 लाख का 1 करोड, एक पांच का 60 लाख, 25 लाख वाले को 1 करोड़ 56 लाख रूपये दनेे सहित अन्य इसी प्रकार का कई लोगों को लाख रूपये के एवज में करोड़ों रूपये दे चुका हूं। उसके बाद भी ये लगभग दो दर्जन ये सूदखोर मुझे और मेरे पुत्रों सहित मेरे पुरे परिवार का हाथ पैर तोडने, एक्सिडेंट करवाने,जान से मारने की धमकी घर पहंचकर या कही भी मुझे रोकर कर दे रहे है। जिसके कारण हम लोग पूरे दहशत में है। हम लोगों को जाने से मारने की धमकी देने वालों में अधिकांश बीएसपी, पुलिस, पटवारी, सीआईएसएफ, आरपीएफ, बिजनेस मैन, शिक्षक एवं भाजपा से जुडे कुछ नामचनी नेता एवं डॉक्टर शामिल हेै। तात्कालिक आईजी रहे जी पी सिंह जिसका जिले में खौफ चलता था उनसे एवं प्रदेश के सीएम,गृहमंत्री, एसपी, थानेदार सहित कई लोगों को लगातार शिकायत करने के बाद भी इन रसूखदार सूदखोरों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है।
पीडि़त देवा ने बताया कि सेक्टर 6 के सडक 57 का निवासी हूं और विगत 21 सालों से परिवार चलाने के लिए मैं एलआईसी से जुडकर उसके एजेंट का कार्य करता हूं। कई लोगों का मेरे द्वारा बीमा किया गया। मेरे द्वारा बीमा कराने वाले लोगों का अन्य एजेंटों की तरह चार माह का किश्त उपहार में दिये जाने के लिए एक दो लोग से ब्याज में मैं रकम उधार लिया और ब्याज में मैं रकम लेकर आज फिर ब्याज भर रहा हूं। और उस उधार ली गई रकम का ब्याज चुकाता आ रहा हूं। साथ ही उस ब्याज को चुकाने के लिए मैने और ब्याज में रूपये उधार लेता गया। और सभी लोगों को ब्याज आज तक देते आ रहा हूं। इस वजह से मेरी लेनदारी बढती चली गई और इसके कारण में शहर में कई लोगों का कर्जदार हो गया। इसमें से कई ऐसे लोग है जो मुझसे 10 से 30 प्रतिशत तक ब्याज लेते आ रहे है जो मैं आज तक देते आ रहा हूं । ये सूदखोर मुझे रूपये देने के पूर्व जबरिया कोरे कागज पर मेरा हस्ताक्षर करवा लिये है और मेरे से कोरे चेक बैंकों का ले लिये है। कई लोग मुलधन से अधिक रूपये मेरे द्वारा दे दिये जाने के बाद भी वे मेरा कोरा चेक में अपने हिसाब से लाखों रूपये की राशि भरकर बैंक में जमाकर बाउंस होने के बाद न्यायालय में मेरे विरूद्ध केस दायर कर दिये है। फिर में इनमें से कई ऐसे लोग है, जो मुझे लगातार जान से मारने की धमकी, हाथ पैर तोडने के साथ साथ जातिगत और गंदी गंदी गाली मेरे घर पर आ रहे हैं। मैं अपने काम से बाहर निकलता हूं शहर में तो मेरा रास्ता लेकर भी धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि जब मैं एलआईसी आफिस सिविक सेंटर जाता हूं तो वहां पहले से भी ये लोग मौजूद रहते है, मुझे जान से मारने की धमकी और गुण्डों से मरवाने की धमकी तथा एक्सिडेंट करवा कर अपंग बना देने की धमकी दे रहे है। अभी मेरी आर्थिक स्थिति बडी ही दयनीय है, और मेरे पास न ही अच और न ही अचल संपत्ति है। इनके डर के कारण कई रात मुझे स्टेशन में गुजारना पड़ता है। मैं और मेरा परिवार इतना दहशत में है इन सूदखोरों के कारण कि यदि इनपर कार्यवाही नही हुई तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। इससे पहले एक बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलूंगा। उसके बाद ये आत्मधाती कदम उठाऊंगा। उन्होनें आगे उन लोगों से अपील की है कि जिन लोगेंा को मै ंमूलधन से अधिक पैसा दे चुका हूं । उनपर कड़ी कार्यवाही की जाये और उनसे मेरा कोरा चेक और कोरा कागज जिसमें मेरा हस्ताक्षर लिया गया है, उसको वापस करवाया जाये। श्री देवा ने कहा कि मैं जिनका रूपये वापस नही करपायाहूं भुगतान उनके भुगतान के लिए मुझे समय दिया जाये ताकि मैं उनका रूपये लौटा सकूं।