छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता मे एवं प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन के नेतृत्व में कोरबा जिला के पदाधिकारियों द्वारा प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए रणनीति बनाने हेतु ज्ञापन सौंपे।
मनोज चौबे, कन्हैया देवांगन, नरेंद्र चंद्रा, राम शेखर पांडेय, चंद्रिका पांडेय, श्रीमती अर्चना जाधव, राधे मोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से कोरबा जिला के विभिन्न समस्याओं पर संजय शर्मा जी से चर्चा करते हुए बताया कि कोरबा जिला में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को विगत कई वर्षों से पदोन्नति के लाभ दूर रखने के कारण पात्र शिक्षकों को आर्थिक नुकसान के साथ उच्च पद में वरिष्ठता सूची प्रभावित़ हो रहा है। ई सवर्ग एवं टी संवर्ग के अलग अलग संविलियन आदेश जारी कराने, एक जुलाई को सविलियन हुए शिक्षक संवर्ग जिनका स्थानांतरण किया गया है उन्हें स्थानांतरित शाला के लिए कार्यमुक्त करने सहित कई बिंदुओं पर अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारियों से आदेश जारी कराने आग्रह किया गया।
कोरबा जिला के अंतिम छोर पोड़ी उपरोड़ा के श्रीमती अर्चना जाधव ने शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को भी संतान पालन का अवकाश एवं बीहड़ क्षेत्रों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला शिक्षिकाओं एवं विकलांग शिक्षकों को युक्ति युक्त करण के तहत उचित स्थान में पदस्थापना करने सहित कई बिंदुओं पर रणनीति बनाने संजय शर्मा जी से का आग्रह किया गया।