आतिशबाजी व कोलाहल पर प्रशासन मौन – नीरज अग्निहोत्री

केशकाल । बजरंग दल के जिला सहमंत्री नीरज अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी तथा फटाखे आदि फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है किन्तु क्रिसमस त्यौहार व नए साल में देर रात तक आतिशबाजी, डीजे चलता रहा और प्रशासन मौन रही । वहीं हिन्दू त्यौहारों होली, दीपावली, नवरात्रि इत्यादि कार्यक्रमों में अपनी पैनी नजर लगाकर रोक-टोक करते हुए रात्रि 10 बजे के बाद चाक चौबंध होकर आतिशबाजी डीजे पर प्रतिबंध लगाते हुए नजर आती है । प्रशासन इस दोहरे रविए हिन्दु समाज को आहत पहुंची है । प्रषासन की मनमानी का आलम यह है कि केवल हिन्दू त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक होती है और अधिकारी हिन्दू संगठनों पर कई नियम शर्ते थोप देती है । और तो और नवरात्र, गणेशोत्सव में बनने वाले पंडालों को राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर रखने की बात कही जाती है थोड़ी बहुत दूरी कम होने पर पंडाल हटाने की धमकी दी जाती है ।
15 वर्ष संवेदनहीन सत्ताधीन सरकार बदली तब फिर से उम्मीद जगी है हम नी सरकार और हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी पीड़ा रखेंगे उम्मीद है कि नयी सरकार और जनप्रतिनिधि इस पर संवेनषील कार्यवाही करेगी और बहुसंख्यकों के साथ पक्षपात नहीं किया जायेगा और हिन्दुओं को भी समानता के साथ न्याय मिलेगा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008