छत्तीसगढ़

कवर्धा में हुआ, डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस चैंपियनशिप

कवर्धा में हुआ, डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस
चैंपियनशिप

रविवार 6 नवम्बर को कवर्धा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन भारत हेल्थ क्लब जिम के द्वारा पहली बार कवर्धा डिस्ट्रिक्ट बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, इस प्रतियोगिता में 100 से 150 सौ खिलाड़ी भाग लिए जिसमें कवर्धा कवर्धा बेमेतरा मुंगेली रायपुर भिलाई दुर्ग बिलासपुर राजनांदगांव शहर के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर सीनियर मास्टर 1 2 3 के वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए इस प्रतियोगिता में 10 स्ट्रांग मैन स्ट्रांग वूमेन कवर्धा बने सबजूनियर वर्ग मैं नितेश सहा जुनियर वर्ग मैं सुभम तिवारी सीनियर वर्ग मैं इंद्रजीत परमार इंद्रजीत बने मास्टर वर्ग मैं विनोद नंदवान और राजवासनिक और भिलाई के जूनियर वर्ग में मयंक सोनी सीनियर वर्ग में आसिफ अली खान मास्टर मैं नस्कर टंडन जी स्ट्रांग मैन ऑफ़ का खिताब हासिल किए और महिला वर्ग में सब जूनियर वर्ग में तनिष्क कौर जूनियर वर्ग में लक्की कुमारी विद्या जसवाल डॉली बंजारे सीनियर वर्ग में सेक समा स्ट्रांग मेनका खिताब हासिल किए छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री कृष्णा साहू जी गुंडाधुर हनुमान वार्ड विक्रम अवार्ड जो शामिल थे नस्कर टंडन संतोषी मांझी वाह रे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे कवर्धा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सूरज राजपूत और पावरलिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग बॉडीबिल्डिंग के कोच,व जिम सेंटर के संरक्षक उमंग पाण्डेय के मार्गदर्शन में खिलाड़ी ने उपलब्ध हासिल की,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा जी उपस्थति थे जिन्होंने इस आयोजन को सराहा और आगमी हर सम्भव मदद करने का वादा किया, अतिथि अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने कहा हम लोग कवर्धा के युवाओं के लिए जिम के माध्यम से बहुत से प्रतियोगिता करा बेहतर करने की कोशिश कर रहे है,ताकि व इस क्षेत्र में प्रतिभावान बन सके, और कवर्धा का नाम रोशन करें, विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद जी ने प्रतिभागियों और आयोजको में मेहनत की तारीफ की वो स्वयं युवाओं को खेल सम्बंधित हर सम्भव मदद करते है, अतिथि समाज सेवी अतुल देशलहरा जी ने कहा कि शहर के युवाओं को जिम के माध्यम से बड़े प्लेटफॉर्म में प्रतियोगिता के लिए तैयार करने का यह आयोजन अच्छा मौका है, अन्य अतिथि के रूप में dsp वासनिक जी भी रहे,,

Related Articles

Back to top button