Uncategorized
नहीं रहे ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दीक्षित आज होगा अंतिम
बिलासपुर जिले के चकरभाठा निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दिक्षित चतुर्मास साधना के बाद प्रयागराज से काशी जा रहे थे तब सड़क हादसे में विकी मृत्यु हो गई जिसको लेकर के उनके चाहने वालों में दुख व्याप्त है और लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना किया है उनके भतीजे रोशन दिक्षित के द्वारा चकरभाठा कढ़ार में अंतिम संस्कार किया जाएगा*