छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव में भिलाई के खिलाडिय़ों ने दिखाया अपने खेल प्रतिभा का जौहर प्रथम दिन खेल महोत्सव में हुआ मैराथन दौड़, 800 युवक युवतियों ने लिया भाग

भिलाई। आज जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव का आयोजन सेक्टर 1पंत स्टेडियम से शुभारंभ किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव, नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, बीएसपी ई डी पी एन डी के इंचार्ज मिलिंद गदरे, बेस बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ओलंपिक जिला महासचिव सुमित पवार, वरिष्ठ ओलंपियन बशीर खान, साईं राम जाखड़ बीएसपी खेल अधिकारी, स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, संदीप निरंकारी,आदित्य सिंह, अब्दुल मन्नान खान, इंजीनियर सलमान , बंजारे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

दुर्ग जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है खेल महोत्सव में करीब 40 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के महापौर नीरज पाल का विशेष सहयोग है।

खेल महोत्सव का आयोजन का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे मैराथन दौड़ के साथ किया गया इस मैराथन दौड़ में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें महिला और पुरुष शामिल रहे महिला और पुरुष 2 वर्ग में मरा था दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम इनाम पुरुष वर्ग में ओम प्रकाश वर्मा द्वितीय पुरस्कार मुकेश कुमार और तृतीय पुरस्कार उमाशंकर को दिया गया इसी प्रकार महिला प्रत्याशियों में प्रियंका साहू को प्रथम इनाम द्वितीय नाम भीमेश्वरी और तृतीय नाम शीतल कुशवाहा को दिया गया।

 

इन खेलों में भी प्रतिभागियों ने दिखाया अपने खेल का जोहार
मैराथन दौड़ के बाद विभिन्न खेल मैदानों में कई तरह के खेल का आयोजन किया गया। इस ओलंपिक खेल महोत्सव में आई लव भिलाई सेक्टर 5 में रोलर स्केटिंग किया गया। रोलर स्केटिंग में बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। स्केटिंग में 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 6 एज ग्रुप वर्ग में खेल का आयोजन किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम द्वितीय और तृतीय इनाम से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मोहम्मद बिलाल,दिव्यांशु,आयना केसरी, प्रकाशी जैन,अगस्ट खुटेल,  पुलकित वर्मा, आयुष वर्मा, तृप्दा, प्रतीक चक्रधारी, प्राप्ति चक्रधारी, आकर्ष शुक्ला, नायरा खत्री, अनुराग बंदे, तन्मय बंदे, आराध्या शर्मा सहित अन्य खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल व ब्राउंस मेडल से सम्मानित किया गया।

वॉलीबॉल में महिला और पुरुष दोनों वर्ग का रहा दबदबा
ओलम्पिक खेल महोत्सव के तहत पंत  स्टेडियम सेक्टर 1
में बॉलीबाल खेल का रोमांचक प्रतियोगिता हुई। जहां 11 टीम ने भाग लिया। पहले दिन गल्र्स की 2-2 मैच और बॉयज के 4-4 मैच हुए। आने वाले दिनों में गल्र्स की चार और बॉयस के आठ मैच और होने बचे हैं। जिनका मंगलवार को आपस में कड़ी टक्कर होगी। इसके अलावा टेनिस बॉल को प्रतियोगिता का आयोजन सिविक सेंटर टेनिस कोर्ट में किया गया। जहां 45 खिलाडिय़ों ने भाग लिया । 17 मार्च और मंगलवार को सेकंड राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा टेबल टेनिस जैसे विभिन्न खेलते हुए आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शरद मिश्रा,
गुरमीत सिंह, रामप्रताप, चवलराम साहू,  अरुण द्विवेदी, गिरी राव, एसएम दलाई ,चिन्ना और संगीता राम गोपालन उमेश गोस्वामी अब्बास खान का विशेष सहयोग रहा।

जिला ओलंपिक महासंघ के महासचिव श्रीमान सुमित पवार जी ने बताया कि
खेल महोत्सव का आयोजन
7 नंवबर की सुबह  मैराथनदौड़ से किया गया।
इसी के साथ ही खेल महोत्सव का आगाज हो गया। इसमें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की मुख्य भागीदारी होगी। इस खेल महोत्सव में थ्रोबॉल ,एथलेटिक्स, फेंसिंग, तैराकी, कुश्ती , रोलर स्केटिंग, तिरंदाजी,रस्सा खींच टेनिस बॉल क्रिकेट,योगा,वॉलीबाल, फुटबॉल, वुशु , सायकल पोलो ,बैडमिन्टन,गटका ,मलखंभ,बॉडी बिल्डिंग, हैंडबाल,.3. बास्केटबॉल,जूडो,टेनिस,नेटबॉल,हॉकी ,सायक्लिंग,डांस स्पोट्र्स,रोलबॉल4. बॉक्सिंग,खो-खो, भारोत्तोलन,कबड्डी ताइक्वांडो,बॉल बैडमिन्टन,पिकलबॉल थ्रो बॉल,पावर लिफ्टिंग,कराटे , पेंकॉकसिलट ,टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है।

Related Articles

Back to top button