अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति बैठक गत दिवस सम्पन्न

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति बैठक गत दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें संगठन द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के अविवाहित युवक युवती तथा कात्यायनी एवम परित्यक्ता परिचय सम्मेलन विप्र खेल महोत्सव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि
एक ही छत के नीचे विवाह हेतु रिश्ता , लड़की या लड़का देखना पसंद आने पर कुंडली मिलान और बातचीत के पवित्र उद्देश्य को लेकर संगठन द्वारा 11 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर में प्रातः 10 बजे से अविवाहित युवक युवती तथा कात्यायनी एवम परित्यक्ता परिचय सम्मेलन आयोजित है । व्हाट्सएप्प ग्रुप में माध्यम से कई रिश्ते तय हुए है जिसे प्रत्यक्ष करने हेतु कार्यक्रम आयोजित है ।उपरोक्त कार्यक्रम के हिस्सा बनने हेतु संगठन द्वारा जारी फॉर्म को भरकर 300 रुपए मात्र सहयोग राशि सहित नीचे दिए गए हमारे पदाधिकारी के पास अविलंब जमा करा दे । कार्यक्रम एक दिवसीय है।बैठक में संगठन के नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती चित्रा तिवारी ,डॉ एस के शर्मा,विवेक दुबे,श्रीमती राजकुमारी तिवारी,श्रीमती अणिमा तिवारी,श्रीमती निक्की पांडेय,श्रीमती सावित्री दुबे,श्रीमती खुशबू तिवारी,श्रीमती सिब्बी तिवारी,श्रीमती जया शर्मा,श्रीमती शशि शर्मा,श्रीमती संध्या तिवारी,श्रीमती स्वीटी तिवारी,प्रीति दुबे,आकांक्षा दुबे,मोहित मिश्रा,आदित्य मिश्रा,स्नेहिल दुबे,शिवम तिवारी,प्रदीप पांडेय,महेश पांडेय,प्रवीण शुक्ला,राजेश पांडेय, जीवन विकास जोशी,संदीप शर्मा,बलराम ज्योतिषी,आदि सदस्य उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन श्रीमती अणिमा तिवारी ने किया उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दिया ।