खंडित मंदिर का पुनर्निर्माण कर किया गया हनुमान जी मूर्ति स्थापना, सांसद संतोष पांडेय हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित
*खंडित मंदिर का पुनर्निर्माण कर किया गया हनुमान जी मूर्ति स्थापना, सांसद संतोष पांडेय हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित*
*मंदिर व गौशाला के लिए राजा सुनील राज व ग्रामवासी के समर्थन से उस देवस्थल पर बनाने का प्रयास किया जाएगा_ सुमीत*
पंडरिया _ग्राम सिरमागुड़ा में पिछले कुछ वर्षो से गांव के देवस्थल रुद्राक्ष जैसे पेड़ो काटकर, मंदिरों को तोड़ा गया था,आज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल समस्त ग्राम वासी के युवाओं के मेहनत व अपने एकता के द्वारा राशि कलेक्शन द्वारा पुनर्निर्माण कर पुनः हनुमान
जी की मूर्ति स्थापित किया गया,जिला सह संयोजक बजरंगदल सुमीत तिवारी ने बताया कि देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर पंडरिया से विशाल बाइक के साथ हनुमान जी की मूर्ति सभी ग्रामवासियों के सहयोग से के जाया गया जिसमे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय जी सम्मिलित हुए, सांसद ने इस आयोजक की सफलता की बधाई देते हुए उस प्रांगण पर गांव निवासियों के मांग पर निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही साथ ही पंडरिया राज के राजकुमार सुनील राज व ग्राम के निवासियों द्वारा उस स्थान पर बेजुबान समिति द्वारा गौशाला निर्माण करने हेतु विचार में सहमती देते हुए गौशाला हेतु सहयोग करने की बात कही, जल्द ही हम उस स्थान पर गौशाला निर्माण के लिए प्रयास करेंगे पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विसेसर पटेल,ग्राम सरपंच विजय ग्रीतलहरे उत्तर यादव,क्रांति गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी,रितेश सिंह,जिला गौ रक्षा प्रमुख अपेंद्र चौबे,मृगेंद्र राजपूत, ग्राम से धनंजय पटेल, संस्कार, रामू, विकासखंड संयोजक अजय यादव सहित बड़ी मात्रा में बजरंगदल कार्यकर्ता व आसपास गांव के युवा व वरिष्ठजन उपस्थित रहे।