छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट मे सीए- सीएमए की कक्षाएं 7 नवंम्बर से होगी प्रारंभ

भिलाई। सी.ए./सी. एस. सी. एम. ए. में अग्रणी संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट मे सी. ए. सी. एम. ए. की कक्षाएं 7 नवंम्बर से प्रारंभ हो रही है, उक्ताशय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरू) ने दी। उन्होंने आगे बताया कि संस्था में सभी विषय, विषय विशेषज्ञो द्वारा पढाये जाते है। विगत कई वर्षो से संस्था के अनेक छात्र-छात्राएं सी.ए./ सी. एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर मल्टीनेशनल कंपनीयों में कार्यरत है।

आज संस्था में न केवल छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं वरन् उड़ीसा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के छात्र-छात्राएं भी अध्ययनरत् हैं। छात्र-छात्राओं के सर्वागिंण विकास हेतु समय-समय पर विषय विशेषज्ञो के सेमीनार संस्था द्वारा आयोजित कर छात्रो को प्रशिक्षित किया जाता है। संस्था परसनाल्टी डव्लपमेंट, फेस टू फेस काउंसलिंग, पढऩे में मन नहीं लगता, अत्याधिक मोबाईल का प्रयोग, चिड़चिड़ाहट आदि विषयों पर डॉ. मि_ू छात्र-छात्राओं को इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा उन्ही के शब्दों में समझाती हैं।

संस्था मे कॉमर्स के सभी विषय पढाये जाते है। संस्था में शाम 7.30 से 8.30 बजे नि:शुल्क छात्र-छात्राओं को पैरेन्ट्स के साथ कैरियर काउंसिलिंग की जाती हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षको की एक सशक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरु), डॉ. मि_ू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी. ए. द्विव्या रत्नानी, सी. ए. केतन ठक्कर, डॉ. पीयूष जोशी, सी. एम. ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर, सिमरन कौर द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता हैं। वहीं डॉ. संतोष राय स्वंय आज भी कॉमर्स में 13 घंटे की मैराथन क्लास प्रतिदिन लेते हैं।

 

Related Articles

Back to top button