शकुन्तला विद्यालय में एनोवेटिव स्टार्टअप सेमीनार का किया गया आयोजन

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार शकुन्तला ग्रुप्स ऑफ स्कूल्स के ऑडिटोरियम में व्यवसाय योजना और उद्यमिता पर वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें मुंबई आई.आई.टी. द्वारा प्रख्यात संसाधन व्यक्ति सौरभ अग्रवाल को नामित किया गया। जिसमें शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर और शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई के कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सौरभ अग्रवाल जी एपी स्पेट एण्ड पावर टेक प्राईवेट लिमिटेड सिलतारा रायपुर, शिवालय इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड बोरझारा रायपुर और रियल स्पैट एण्ड पावर लिमिटेड (जी के टी एमटी ब्रांड) बोरझोर रायपुर की संस्था से भी जुड़े है।
अपने गंभीर अनुभव प्रेरक पथ-प्रदर्शक विषय को समय-समय पर विभिन्न लेखों व पुस्तक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते रहे हैं। इस सेमिनार में अपने वक्तव्य में कुछ सूत्र, कुछ तकनीक, कुछ योजना, कुछ घटनाओं से किशोर मन को स्टार्टअप के लिए नवीन दिशा दी और प्रभावित योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दर्शाया। मंच संचालन और आभार प्रदर्शन की भूमिका में रमिन्दर कौर ने प्रवक्ता को संबोधित करते हुए कहा- कि कच्ची उम्र में पक्के इरादे लेकर अपने विशेष कौशल से किशार सुनहरे भविष्य की योजना बनाएगे, जिसमें आपके विचार उन्हें सकारात्मक दिशा देंगे।
इस अवसर पर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन ओझा, एडवाइजर गजेन्द्र भोई, प्राचार्या आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र-2), मैनेजर ममता ओझा, प्राचार्य सुतापा सरकार (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), व्ही. दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, सीनियर एक्टिविटि इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रभारी राजेश वर्मा,ं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं इस कार्यशाला की सराहना की।