Uncategorized

शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पर बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

बेलगहना – मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 16.10.2022 को प्रार्थी नारायण सोनवानी चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2022 के शाम की शाम करीबन 07:00 आरोपी नंदलाल यादव ग्राम कुपांबांचा में शासकीस ग्राम पंचायत भवन एवं पंचायत द्वारा स्थापित दोर हेण्डपम्प को टंगिया से तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति का लगभग 20000 रूपये का नुकसान पहुचाया था तथा प्रार्थी ग्राम सरपंच नारायण सोनवानी द्वारा मना करने पर उसे भी अश्लील गाली गुप्तार कर जान मारने की धमकी देने लगा। और घटना के बाद से फरार हो गया था। मामले में चौकी बेलगहना में अपराध क्रमांक 836 / 22 धारा 294,506,427 भादवि / 03 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी। जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 03.11.2022 को आरोपी नंदलाल यादव पिता विसंबर यादव उम्र 28 साल साकिन कूपाबांधा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी नंदलाल यादव पिता विसंगर यादव उम्र 28 वर्ष साकिन कृपाबांधा चौकी बेलगहना थाना कोटा को पकड़ने में प्रधान आरक्षक राजेश्वर साय, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, ईश्वर नेताम की विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button