नियमित रूप से जारी है राशनकार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने की कार्यवाही
*नियमित रूप से जारी है राशनकार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने की कार्यवाही*
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
जिले में खाद्य विभाग द्वारा जरूरतमंदों लोगों को उनकी मांग पर तत्परता से राशनकार्ड बनाकर उन्हें वितरित किया जा रहा है। जिले में अब तक एपीएल और बीपीएल श्रेणी के 5 लाख 5 हजार 969 हितग्राहियों का राशनकार्ड बनाया गया है, जिनमें 71 हजार 203 एपीएल और 4 लाख 34 हजार 766 बीपीएल राशनकार्ड हितग्राही है। इनमें से 36 हजार 217 एपीएल और 4 लाख 6 हजार 539 बीपीएल राशनकार्ड हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरित किया गया है। माह अक्टूबर में 3 हजार 120 सदस्यों का नाम राशनकार्ड में जोड़ा गया है।
जिले में 673 उचित मूल्य की दुकानें संचालित की जा रही है। बिलासपुर नगर निगम में 1 लाख 42 हजार 73 हितग्राहियों का बिल्हा विकासखण्ड में 91 हजार 520, कोटा में 59 हजार 252, मस्तूरी में 1 लाख 3 हजार 436 और तखतपुर में 80 हजार 170 हितग्राहियों का राशनकार्ड बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत बिल्हा में 3 हजार 267, बोदरी में 5 हजार 529, कोटा में 5 हजार 372, मल्हार में 2 हजार 486, रतनपुर नगर पालिका में 6 हजार 869 और तखतपुर नगर पालिका में 5 हजार 995 हितग्राहियों का राशनकार्ड बनाया गया है। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में राशनकार्ड में नाम जोड़ने, निरस्त करने और अंतरित करने हेतु प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार जिला कार्यालय में भी राशनकार्ड से जुड़ी समस्या से लेकर आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का भी यथासंभव तत्काल समाधान किया जा रहा है।