प्लांट को पानी सप्लाई वाली पाइपलाइन टूटी, परेशानी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सिमगा- बजरंग पावर प्लांट में पानी ले जाने के लिए बिछाई गई फाइबर पाइप 19 सितंबर से जगह-जगह टूट-फूट गई है, जिससे रिसकर हजारों लीटर पानी बह रहा है। इसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी शासन-प्रशासन मौन सधे है।
शिवनाथ नदी में पानी टंकी बनाकर हाई पावर की मशीन से बजरंग पावर प्लांट में रोजाना पानी सप्लाई की जा रही है। इसके लिए पाइपलाइन को नगर के व्यस्त मार्ग से ले जाया गया है, जहां भारी गाड़ियों के आने-जाने के दबाव से अक्सर पाइपलाइन जगह-जगह फूट जाती है। इसके कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद तो हो ही रहा है, साथ सड़क किनारे रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के नीचे जिन लोगों के घर हैं, उनमें पानी घुस रहा है। कई घरों में सीपेज की भी भारी समस्या सामने आ रही है। यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है।
कुछ महीनों पहले जय स्तंभ चौक पर नागरिकों की मांग पर कांक्रीटीकरण किया गया था, लेकिन पानी बहने से उक्त चौक पर गड्ढा हो गया है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन प्लांट के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है, जो समझ से परे है। बजरंग पावर प्लांट के खिलाफ जल्द ही नागरिक ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।
सिमगा. नगर के जय स्तंभ चौक पर एकत्र पानी और फूटी पाइप से बह रहा पानी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117