Uncategorized

नाबालिक को भगाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरप्तार बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर-आरोपी राकेश गंधर्व पिता रामसिंह गंधर्व उम्र 22 वर्ष केकराडीह खोलीपारा चौकी बेलगहना, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम से दिनांक 24.10.2022 से 25.10.2022 की दरम्यानी रात नाबालिक बालिका को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के संबंध में नाबालिक बालिका के परिजनों से दिनांक 26.10.2022 को सूचना प्राप्त होने पर चौकी बेलगहना थाना कोटा में अपराध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई।इस दौरान विवेचना में बेलगहना पुलिस को मुखबिर से आरोपी को बालिका सहित भागकर महमदपुर जिला प्रयागराज उ0प्र0 में होने की सूचना मिली थी उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा को अवगत करा अधिकारियों मार्गदर्शन में बेलगहना पुलिस द्वारा बालिका की बरामदगी एवं आरोपी की गिरप्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर उत्तरप्रदेश रवाना किया गया। बेलगहना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये बालिका को महमदपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश से आरोपी राकेश गंधर्व के कब्जे से बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये विवेचना कर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एवं 04.06 पॉक्सो एक्ट जोडी जाकर आरोपी राकेश गंधर्व पिता रामसिंह गंधर्व उम्र 22 साल केकराडीह खोलीपारा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को दिनांक 01.11.2022 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। बेलगहना पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुये दिगर प्रदेश से आरोपी को गिरप्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही चौकी बेलगहना के प्रधान आरक्षक राजेश्वर साय, आरक्षक ईश्वर नेताम आदि का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button