छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएसपीडीसीएल ने बिजली बकायादारों पर सख्ती से की कार्रवाई 111 बकायेदारों की बिजली काटी, 431 से वसूले 77 लाख

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र बकायेदार उपभोक्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत दुर्ग शहर वृत्त के तीनो विभागीय संभाग यथा शहर दुर्ग, भिलाई शहर पूर्व एवं भिलाई शहर पश्चिम से विगत एक महिने में 431 उपभोक्ताओं सेे 77 लाख 65 हजार रुपए की वसूली की गई। इस दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 111 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये।

गौरतलब है कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में गैरशासकीय एवं औद्योगिक कनेक्शनों पर बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता(शहर वृत्त) तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लक्ष्य पूर्ति के अनुरूप निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग शहर वृत्त के तीनों संभागों में बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें।

विद्युत चोरी करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की भी जानकारी उपभोक्ता को लगातार दी जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं को ”मोर बिजली एपÓÓ डाउनलोड करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्मित मोर बिजली ऐप के माध्यम से उपभोक्ता नवीनतम बिजली बिल का विवरण, बिजली बिल पेमेंट की जानकारी, बिजली सप्लाई संबंधी शिकायत, बिल भुगतान का विवरण, बिजली बिल हॉफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, मींटर रीडिंग भेजने आदि की सुविधा ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button