जीपीएम जिले के मरवाही विकास खण्ड के आखिरी छोर चंगेरी, माला डाँड़, धरहर, बरौर भेड़वा नाला में बनाया गया अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट Check post to stop illegal paddy transport built at Changeri, Mala Dand, Dharhar, Baraur Bhedwa Nallah at the end of Marwahi development block of GPM district
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
जीपीएम जिले के मरवाही विकास खण्ड के आखिरी छोर चंगेरी, माला डाँड़, धरहर, बरौर भेड़वा नाला में बनाया गया अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट
यह पूरा एरिया मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा को जोड़ती है जहाँ से अवैध धान आने की संभावना रहती है जिसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है और जाँच नाका बनाकर कोटवार और कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिससे चौबीसों घंटे निगरानी की जा सके खरीदी का सिलसिला इस बार भी 1 नवंबर से शुरू होने जा रहा है इसकी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था कर ली गई है इस दौरान अवैध धान को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है
सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र पर अवैध धान की आवक को रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं इसके साथ ही अंदरूनी रास्तों पर भी चौकसी रखी जा रही है
गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा पहले से ही धान की आवक को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार निगरानी रखा जाए और अवैध धान पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही किया जाए ।
किसान ऊपलाल, दुखीराम, प्रमोद राय, दिलीप केवट, प्रताप रजक, अमरदेव जैसवाल इनका कहना है कि अन्य राज्यों के अलावा हमारे राज्य में धान की कीमत अधिक है जिससे धान माफिया लोग ने अन्य प्रदेशों से धान ला कर यहां खपाते हैं जिस पर लगाम लगाना जरूरी है ।