छत्तीसगढ़

केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष ने किया त्रिलोक श्रीवास से भेंट Hair Craft Board Vice President met Trilok Srivas,

केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष ने किया त्रिलोक श्रीवास से भेंट,

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष ने किया त्रिलोक श्रीवास से भेंट। केश शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री चित्रकांत श्रीवास ने आज कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश अध्यक्ष, सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ के निवास कोनी पहुंचकर भेंट किया, एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, अपनी नियुक्ति हेतु समाज द्वारा सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास ने नवनियुक्त बोर्ड उपाध्यक्ष को बधाइयां दी। छत्तीसगढ़ प्रांत के सेन समाज एवं अन्य समाज के व्यक्ति जो ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके हित में कार्य करने ग्रामीण क्षेत्र के सेन बंधुओं के कल्याण हेतु कार्य तथा कई योजनाओं के विषय में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास, संभागीय सचिव श्री चंद्रमणि श्रीवास, संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नवीन श्रीवास अनिल गहवई, हरीश वर्मा आदि जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button