राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधायक मरवाही ने हरी झंडी देकर मैराथन दौड़ को आगे बढ़ाया – सभी लोग ने लौह पुरष को किया याद
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधायक मरवाही ने हरी झंडी देकर मैराथन दौड़ को आगे बढ़ाया – सभी लोग ने लौह पुरष को किया याद
*मरवाही # राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जी कि जयंती के अवसर पर ‘‘राष्ट्रीय एकता’’ दिवस मनाया गया।*
*कार्यक्रम की शुरूआत मरवाही विधायक dr के के ध्रुव ने हरी झंडी देकर किया राष्ट्रीय एकता दौड़ मरवाही सिवनी चौक से चिचगोहना तक आयोजित की गई। राष्ट्रीय एकता दौड़ में स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या मे आमजन और महिलाएँ शामिल हुई*
*मरवाही विधायक ने कहा कि अंदरूनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय एकता आवश्यक है।*
*उन्होंने कहा कि आज देश की एकता,अखंडता संप्रभुता को बचाए रखने का महत्व बढ़ गया है।*
*उन्होंने कहा कि लौह पुरुष ने आजादी के पूर्व 562 रियासतों में बंटे भारतीय संघ को एकीकृत किया। यह संसार के इतिहास की पहली घटना है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में संप्रभु रियासतों का एक राष्ट्र में विलय हुआ। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई की जो सोच थी, देश उस पर चल पड़ा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक थे। सारी रियासतों को जोड़कर उन्होंने एक अखंड भारत का निर्माण किया।*
*एक किलोमीटर दौड़ में*
*पहला स्थान __पुष्पराज सिंह __3000 रु ईनाम*
*
*दूसरा __ _राम् नारायण _2000*
*तीसरा _ _खेलन 1000 ईनाम*
*लड़कियां भी बहुत अच्छा प्रदर्शन की इसलिए इनको अलग से ईनाम दिया गया ,*
*मधु केवट संगीता दुर्गावती*
*कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी उपाध्यक्ष अजय राय विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जनपद सदस्य उमा पाव*
*अधिकारियों मे अनुविभागीय अधिकारी देव सिंह उइके मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम विकाश खंड शिक्षा अधिकारी राज दयाल मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल तहसीलदार निर्मलकर अनीस मसीह सहित लोग उपस्थित हुए ,